टोरंटोः Canada and America clash… कनाडा और अमेरिका में टैरिफ को लेकर ठन गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा के उत्पादों पर टैरिफ लगाने के बाद अब कनाडाई सरकार ने टैरिफ का पलटवार किया है। कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लीब्लांक ने रविवार को अमेरिका के उन उत्पादों की सूची जारी कर दी, जिन पर कनाडा की सरकार टैरिफ लगाने जा रही है।

कनाडा द्वारा अमेरिका से आने वाले करीब 30 अरब डॉलर कीमत के उत्पादों पर टैरिफ लगाया जाएगा। इन उत्पादों की सूची में अमेरिका में बनने वाली शराब, घरेलू सामान, औजार, हथियार, डेयरी उत्पाद, फल, सब्जियां, कपड़े आदि चीजे हैं। वहीं मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी अपने वित्त मंत्री को देश के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपाय लागू करने का आदेश दिया।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने फिलहाल कोई टैरिफ लगाने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उसने ‘वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन’ में अमेरिका के खिलाफ शिकायत करने का फैसला किया है। हालांकि ट्रंप के आदेश में एक ऐसा तंत्र भी है जो देशों की ओर से अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने पर टैरिफ की दरें बढ़ा सकता है।

Leave a Comment

Website Powered by Hostinger.