World, Latest News

अमेरिका से 119 भारत के इस राज्य से हो सकते हैं डिपोर्ट, अमृतसर एयरपोर्ट पर 15 और 16 फरवरी को लैंड करेंगी फ्लाइट्स

नई दिल्ली: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 119 भारतीय नागरिकों को लेकर दो विशेष विमान 15 और 16 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों फ्लाइट्स सुबह 10:05 बजे लैंड करेंगी।

इन डिपोर्ट किए गए भारतीयों में सबसे ज्यादा संख्या पंजाब और हरियाणा के नागरिकों की है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, महाराष्ट्र और गोवा के 2-2, राजस्थान के 2, तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। ये सभी लोग मेक्सिको और अन्य रास्तों के जरिए अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका में प्रवेश करने के बाद कुछ लोगों ने अपने पासपोर्ट नष्ट कर दिए ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोगों को पकड़कर डिपोर्ट करने का निर्णय लिया।

इससे पहले 5 फरवरी को भी अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को लेकर यूएस मिलिट्री एयरक्राफ्ट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। इनमें हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 3-3, तथा चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल थे।

पिछले डिपोर्टेशन के दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में बेड़ियां और हथकड़ियां लगी रहीं, जिन्हें अमृतसर पहुंचने के बाद ही खोला गया। इस मामले ने देशभर में काफी चर्चा और विरोध भी पैदा किया था।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती लगातार बढ़ रही है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त इमिग्रेशन नीतियों के कारण अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को जल्द से जल्द डिपोर्ट किया जा रहा है।

Leave a Comment

Website Powered by Hostinger.