दुबईः India and New Zealand will clash in the final of Champions Trophy…आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। 9 मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा। बुधवार को न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 362 रन बनाए। यह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है।
अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी। 25 साल बाद एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2000 में खेली गई ICC नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। वहां न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। अब 25 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड से उस हार का बदला लेने का मौका होगा। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत की और फिर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे न्यूजीलैंड ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने नाबाद 100 रन बनाए।
Leave a Comment