जौनपुरः People going from Mahakumbh to Ayodhya became victims of accident…वाराणसी-लखनऊ फोरलेन नेशनल हाईवे पर बदलापुर के सरोखनपुर में आज सुबह हादसों में 8 लोगों की माैत हो गई। मृतकों में बस ड्राइवर और सात दर्शनार्थी हैं। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। झारखंड में पंजीकृत टाटा सूमो सरोखनपुर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए।
People going from Mahakumbh to Ayodhya became victims of accident…मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा। इस हादसे के बाद का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। ट्रक से टकराई टाटा सूमो की हालत इतनी बुरी हो गई है कि आप अंदाजा लगा सकते हैं हादसा कितना भीषण था। गाड़ी के अगले हिस्से के चिथड़े उड़ गए हैं। पूरा हिस्सा अंदर की ओर घुस गया है जिससे साफ जाहिर है कि चालक और आगे बैठे पैसेंजर का तो हाल कैसा हुआ होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जौनपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया।
People going from Mahakumbh to Ayodhya became victims of accident…मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
Leave a Comment