मुंबईः saif ali khan case… बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में नई जानकारी सामने आई है। जानकारी यह है कि अभिनेता पर हमले के आरोपी की जेल में पहचान कराई गई है। पहचान कराने के लिए सैफ से जुड़े कुछ लोगों को जेल में बुलाया गया था। कोर्ट से अनुमति लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में यह पहचान परेड कराई गई।

पहचान परेड के दौरान सैफ अली खान की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप और आया जुनू भी मौजूद थीं। शरीफुल को कुछ अन्य आरोपियों के साथ खड़ा किया गया और एलियामा और जुनू से आरोपी हमलावर की पहचान करने को कहा गया जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था और 16 जनवरी को उनके घर में घुसा था। कोर्ट से अनुमति लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में यह पहचान परेड कराई गई। पहचान परेड के दौरान सैफ अली खान की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप और आया जुनू भी मौजूद थीं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीते दिनों एक बड़ी खबर आई थी।

दरअसल मुंबई पुलिस द्वारा करायी गई फेस रिकॉग्निशन में आरोपी शरीफुल का चेहरा और वारदात के दिन इमारत की सीसीटीवी में कैद तस्वीर मैच कर गई है। सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम का फेस रिकॉग्निशन की रिपोर्ट कलीना फॉरेंसिक लैब में तैयार किया गया था।

Leave a Comment

Website Powered by Hostinger.