गाजियाबाद। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। गाजियाबाद कोर्ट ने नंदग्राम पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उन पर सांप के विष की तस्करी मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस द्वारा अनसुनी किए जाने के बाद कोर्ट का सहारा लिया। इससे एल्विश की परेशानी और बढ़ गई है। बता दें कि एक साल पहले नोएडा पुलिस भी एल्विश यादव को सांप के विष की तस्करी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा में इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ था, जिसमें एल्विश का नाम सामने आया था। इसके बाद, 17 मार्च को एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया था।
अब गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो सकती है।
Leave a Comment