मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस रिमांड में है। उससे लगातार पूछताछ चल रही है। पुलिस दावा कर रही है कि सैफ पर हमले का केस सुलझा लिया गया है। आरोपी के सैफ के घर में घुसने से लेकर उन पर हमले तक की पूरी थ्योरी बता रही है कि वारदात की सभी कडिय़ां जोडऩे की चुनौती बनी हुई है। आरोपी से पूछताछ के जरिए पुलिस पूरी पड़ताल कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर वारदात कैसे हुआ? 16 जनवरी की रात क्या-क्या हुआ? वारदात को अंजाम देकर आरोपी कैसे सैफ के घर से फरार हो गया?
मुंबई पुलिस आरोपी को सैफ अली खान के घर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करवा सकती है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है। हमारे देश में अवैध घुसपैठ एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। ये देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरनाक है। शहजाद किसी अमीर के घर में चोरी करना चाहता था और अपनी बीमार मां की मदद करने के लिए लूट के माल के साथ बांग्लादेश भाग जाना चाहता था, इसलिए उसने सैफ के घर को निशाना बनाया।
एक मीडिया हाउस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, ‘उसने सैफ के घर को ऐसे ही चुना। वह बस किसी अमीर व्यक्ति के घर से चोरी करना चाहता था और लूट के माल के साथ बांग्लादेश भागकर अपनी बीमार मां की मदद करना चाहता था।’
Leave a Comment