Post Office RD Scheme: अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपको अच्छी जगह पर निवेश करना काफी जरूरी है। अगर आप कम समय में जल्दी अमीर होना चाहते हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

वर्तमान में पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से आम आदमी निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है। इस योजनाओं की खासियत यह है कि आप कम पैसे निवेश (Invest) करके ज्यादा रिटर्न (Return) हासिल कर सकते हैं।

आज हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, उसका नाम पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) हैं। यह स्कीम सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम हैं, जिसमें निवेश करने पर निवेशकों को तगड़ा सालाना ब्याज (Interest) प्रदान किया जाता हैं।

इतना मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में अगर आप निवेश (Investment) करते हैं, तो आपको कम से कम 6.7 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

इसके अलावा निवेशकों को निवेश करने पर चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है। जिससे कि निवेशक कम समय में काफी ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकता हैं।

कौन खोल सकता है अकाउंट

अगर अकाउंट खोलने की बात की जाए तो इसमें एक व्यक्ति सिंगल अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा तीन व्यक्ति मिलकर जॉइंट अकाउंट (Account) ओपन कर सकते हैं। अगर आप अपने बच्चों के नाम पर खाता खुलवाना चाहते हैं, तो खोल सकते हैं।

लेकिन याद रहे जिन बच्चों की आयु 18 साल से कम है, उनका खाता खोलने के लिए माता-पिता एवं अभिभावक की जरूरत पड़ती हैं। इसके अलावा वयस्क लोग भी अपने नाम पर आरडी स्कीम का अकाउंट (RD Scheme Account) ओपन कर सकते हैं।

निवेश करने पर मिलेगी लोन की सुविधा

जी हां दोस्तों यदि आप पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में निवेश करते हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाती हैं।

लेकिन याद रहे आप लोन की सुविधा तभी प्राप्त कर सकते हैं, जब आपको किसी कारण पैसों की काफ़ी आवश्यकता पड़ती हैं। तभी जाकर आप इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे खोलें आरडी स्कीम का अकाउंट

आरडी स्कीम का अकाउंट (RD Scheme Account) खोलने के लिए आपके नजदीकी डाकघर में जाना है और वहां से आरडी स्कीम का रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी सही दर्ज करनी हैं।

अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना हैं‌ और पैसे भरकर इस फॉर्म को डाकघर में जमा करवा देना हैं। इसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।

5,500 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 4 लाख

यदि आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपको एक साधारण उदाहरण देकर‌ आरडी स्कीम कैलकुलेटर (RD Scheme Calculator) के माध्यम से विस्तार से बताया गया हैं।

मान लीजिए आप इस स्कीम में 5 सालों तक मासिक 5500 रुपए जमा करते हैं, तो आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से इन 5 सालों में लगभग 62 हजार 509 रुपए रिटर्न मिलेगा‌। यानी की और निवेश की गई राशि और ब्याज जोड़कर आपको 3,92,509 रुपए मिलेंगे।

Leave a Comment

Website Powered by Hostinger.