नई दिल्लीः Everyone was surprised to read Ratan Tatawill… दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के निधन के बाद उनकी संपत्ति के असली उत्तराधिकारी की तलाश जारी है। टाटा की वसीयत को लेकर कई प्रकार की जानकारियां सामने आती रहती हैं। जैसे कि रतन टाटा ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति एक ऐसे आदमी के नाम कर दी है. जिसके बाद काफी कम लोगों को जानकारी है।

Everyone was surprised to read Ratan Tatawill…रतन टाटा की वसीयत में जिस मिस्ट्रीमैन को 500 करोड़ रुपए की संपत्ति देने की बात कही गई है, वो मूल रूप से जमशेदपुर के रहने वाले ट्रैवल सेक्टर के बिजनेसमैन मोहिनी मोहन दत्ता है. वसीयत में देखकर टाटा परिवार के लोग भी काफी स्तब्ध बताए जा रहे हैं। रतन टाटा के करीबी लोगों का कहना है कि दत्ता उनके पुराने साथी थे। परिवार समेत उनके करीबी लोग दत्ता को जानते थे। इस बारे में पूछे जाने पर मोहिनी दत्ता ने कोई जवाब नहीं दिया।

रतन टाटा की वसीयत के एग्जीक्यूटर्स में उनकी सौतेली बहनें शिरीन और डीना जेजीभॉय भी शामिल हैं। उन्होंने भी इस पर कुछ नहीं कहा। एक और एग्जीक्यूटर डेरियस खंबाटा ने भी कोई टिप्पणी नहीं की। चौथे एग्जीक्यूटर मेहली मिस्त्री ने कहा, ‘मैं इस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।’

Leave a Comment

Website Powered by Hostinger.